Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के जम्मू क्षेत्र से आने वाले 105 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
Rojgar Mela: युवाओं ने पीएम मोदी का जताया आभार
परीक्षा चौधरी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर मैं बहुत खुश हूं। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने आज यह पत्र हमें सौंपा है। मैं अपने काम के दम पर भारत को मजबूत बनाने में योगदान देने की कोशिश करूंगी।
नियुक्ति पत्र मिलने पर अर्जुन कुमार ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मेरा चयन उत्तर रेलवे दिल्ली के लिए हुआ है। मेरी तैनाती जम्मू स्टेशन पर होगी और नियुक्ति पत्र पाकर मैं बहुत खुश हूं। विपिन कुमार तोमर ने कहा, मेरा चयन भारतीय रेलवे में हुआ है और नियुक्ति पत्र पाकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं पिछले पांच सालों से तैयारी कर रहा था। मैं अपने चयन पर भारत सरकार और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं।
ये भी पढ़ेंः- Dhanteras पर पीएम मोदी ने दी 12,850 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
Rojgar Mela: जम्मू-कश्मीर में 105 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
बता दें कि रोजगार मेले के तहत जम्मू में 105 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। नवनियुक्त लोगों में से अधिकतर को डाक विभाग और भारतीय रेलवे में तैनाती मिली है। कार्यक्रम में सांसद जुगल किशोर शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त उम्मीदवारों को वर्चुअली संबोधित किया और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के महत्व पर जोर दिया।
रोजगार मेले में पीएम मोदी ने बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे। नवनियुक्त लोगों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए बुनियादी प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा।