खेल Featured टॉप न्यूज़

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर देश में जश्न, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्लीः विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (neeraj-chopra) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है । चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा के फाइनल में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। इससे पहले भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था । 24 साल के नीरज चौपड़ी की इस उपलब्धि पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। उनके गांव में भी लोगों ने जमकर डांस किया और जश्न मनाया। नीरज हरियाणा में पानीपत के रहने वाले हैं। गांव वालों ने नीरज के परिवार के साथ भी जमकर डांस किया।

ये भी पढ़ें..मेरठ में समुदाय विशेष के लोगों ने कांवड़ पर थूका, आक्रोशित कांवड़ियों ने काटा बवाल, हाईवे किया जाम

https://twitter.com/ANI/status/1551052894090055682?s=20&t=WQMYfv8O6oMdR5KBqsZ50g

वहीं पीएम मोदी से लेकर तमाम राजनेताओं व खिलाड़ियों ने नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक कामयाबी पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया-'हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई ।' यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज #WorldAthleticsChampionships में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें आप पर गर्व है'।

https://twitter.com/narendramodi/status/1551051269397446657?s=20&t=vrcb6Lit90fpCHHEdFWM7g

खिलाड़ियों ने दी बधाई

भारती की 'उड़नपरी पीटी उषा ने कहा -'देश के लिए विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई । आपके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है । यूं ही देश का परचम लहराते रहिये । जय हिंद।' नीरज को बधाई देने वालों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज प्रमुख हैं। नीरज के रजत पदक जीतने पर पानीपत में उनके आवास पर जश्न मनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं । उन्हें विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर ट्विटर पर जमकर बधाई दी जा रही हैं। बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा- 'विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक पर नीरज चोपड़ा को बधाई । तुमने हमें गौरवांवित किया है । शानदार प्रदर्शन और आगे के लिए शुभकामना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)