Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम से हमला करने वाले तीन खालिस्तानी आतंकवादी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। सोमवार सुबह यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ तीन अपराधियों की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी पूरनपुर भेजा गया है, जहां उनकी मौत हो गई। इन खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani Terrorist Encounter) के पास से पुलिस ने 2 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल के साथ ही भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।
Pilibhit Encounter: डीजीपी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में मॉड्यूल के तीन सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी। यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल है।”
ये भी पढ़ेंः- Lucknow: लुटेरों ने बैंक की दीवार काटकर खाली किए 30 लॉकर से करोड़ों के जेवरात
Pilibhit Encounter: गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर किया था हमला
दरअसल यह मामला पंजाब में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा है, जो एक महीने में सातवां हमला था। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी। जानकारी के मुताबिक हमलावर एक ऑटो में सवार होकर पुलिस चौकी पहुंचे और ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। तीनों अपराधियों के नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह बताए जा रहे हैं। तीनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं।