बिहार Featured

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित ऑटो हाइड्रा क्रेन से टकराई, 7 लोगों की मौत

patna-road-accident

Patna Road Accident: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने क्षेत्र के रामलखन पथ पर उस वक्त चीख पुकार मच गई जब एक ऑटो अनियंत्रित होकर हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। हादसे मे  सात लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों कोे बाइपास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया और हादसे की जांच में जुटी  गई है।

8  लोक सवार थे ऑटो  में

पटना के न्यू बाइपास स्थित रामलखन पथ NH-30 पर यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित हो गई और मेट्रो का काम कर रही हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई। दो बच्चों समेत युवक-युवतियों की मौत हो गई है। घायलों को न्यू बाइपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ेंः-मायावती ने फिर चला ब्राह्मण दांव, BSP ने बांदा-चित्रकूट से मयंक द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी

जांच में जुटी पुलिस

जहां एक बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने सात शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल में इलाजरत मोतिहारी निवासी 29 वर्षीय मुकेश कुमार सहनी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ऑटो से जा रहे थे। घायल मुकेश कुमार सहनी का इलाज चल रहा है। पुलिस अन्य मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)