ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

मायावती ने फिर चला ब्राह्मण दांव, BSP ने बांदा-चित्रकूट से मयंक द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी

blog_image_661d6326429a3

Lok Sabha Election 2024, बांदाः यूपी की बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से BSP ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बसपा सुप्रीम व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मयंक द्विवेदी को अपनी उम्मीदवार बनाया है। घोषित प्रत्याशी मयंक द्विवेदी पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के बेटे हैं।

मयंक द्विवेदी ने किया जीत का दावा

मंडल संयोजक ने सोमवार को प्रेसवार्ता में प्रत्याशी के नाम की घोषणा की।उधर बसपा  प्रत्याशी घोषित होने के बाद मयंक द्विवेदी ने जीत का दावा किया है।मयंक द्विवेदी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। गौरतलब है कि मयंक द्विवेदी को टिकट देकर बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है।बीजेपी और इंडी गठबंधन ने पहले ही अपने उम्मीदवार उतार दिए थे।सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह थी कि दोनों पार्टियों ने पटेल समुदाय से उम्मीदवार बनाया था, जिससे ब्राह्मण मतदाता काफी नाराज थे।

ये भी पढ़ेंः-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा पूरा करेगी विकसित भारत का संकल्प

बांदा-चित्रकूट सीट में तीन लाख से अधिक ब्राह्मण मतदाता

बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में तीन लाख से अधिक ब्राह्मण मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण मतदाता हमेशा निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं।बसपा से मयंक द्विवेदी के प्रत्याशी बनने से प्रत्याशी आरके सिंह पटेल और शिवशंकर सिंह पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं ब्राह्मण मतदाताओं का कहना है कि इस बार बांदा-चित्रकूट लोकसभा चुनाव में नया इतिहास रचा जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्षेत्र की जनता किसके सिर पर जीत का ताज बांध कर दिल्ली ले जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)