Pakistan Petrol-Diesel Price- इस्लामाबादः पाकिस्तान में कमरतोड़ महंगाई के बीच कार्यवाहक सरकार ने शुक्रवार को अपनी पाक्षिक समीक्षा में पेट्रोल की कीमत 26 रुपये और डीजल की कीमत 17 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ा दी। नई दरें शनिवार से प्रभावी हो गई हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में वित्त मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण यह फैसला लिया गया है।
इस फैसले के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत 26.02 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल (HSD) की कीमत 17।34 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएगी। अब एक लीटर पेट्रोल 331.38 रुपये और एचएसडी 329.18 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर बढ़ाई गई हैं। इससे पहले 1 सितंबर को कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 14 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी।
ये भी पढ़ें..मुंबई की मशहूर डबल डेकर बसें 86 साल बाद गुम हो जाएंगी इतिहास के पन्नों में
पाकिस्तान में महंगाई की मार
राजनीतिक उथल-पुथल के कारण पाकिस्तान में महंगाई की मार जारी है। महंगाई दर कम हुई है लेकिन हालात नहीं सुधरे हैं। जुलाई माह में 28.3 फीसदी दर्ज किया गया। पिछले महीने जून में यह 29.4 फीसदी थी। मई में महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस महीने 38 फीसदी महंगाई दर दर्ज की गई। पाकिस्तानी करेंसी में लगातार गिरावट आ रही है। जब से नई कार्यवाहक सरकार सत्ता में आई है, पाकिस्तानी रुपये में 15 रुपये की गिरावट आ चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)