Guwahati News, Smugglers Arrested with Drugs: असम की टीम ने सिलचर पुलिस की मदद से अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ समेत एक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार आरोपी के पास से करीब 20 करोड़ के कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Smugglers Arrested with Drugs: STF ने दी मामले की जानकारी
जानकारी देते हुए STF ने बताया कि, बीती देर रात सिलचर के सिलकुरी रोड पर एसटीएफ प्रमुख डॉ. पार्थ सारथी महंत के नेतृत्व में और एसपी कछार नोमल महत्ता के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें: PC के दौरान भावुक हुए Allu Arjun, कैमरे में कैद हुआ पल
Smugglers Arrested with Drugs: 20 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त
बता दें, गिरफ्तार तस्कर की पहचान साहिल अहमद लस्कर (कछार) के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित नशीले पदार्थों का परिवहन कर रहा था। गिरफ्तार आरोपित के पास से 60,000 याबा टैबलेट और 125 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। घटना के संबंध में एसटीएफ ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।