नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिले के आदर्श नगर इलाके में मोबाइल फोन नहीं देने पर पति ने पत्नी को चाकुओं से गोद दिया। वहीं बच्ची ने मां को बचाने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसे भी पीट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। घायल महिला की बेटी ने मामले की सूचना मौसी व पुलिस को को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान मोहम्मद मसरूर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद मसरूर परिवार के साथ आदर्श नगर में रहता है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, देर रात करीब दो बजे मोहम्मद मसरूर अपनी पत्नी आसमा से फोन मांगने लगा। आसमा ने फोन देने से मना कर दिया। जिसपर दोनों का झगड़ा शुरू हो गया। शोर सुनकर 12 वर्षीय बच्ची उठ गई। झगड़े में आरोपित ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना योद्धाओं के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन,…
जिससे वह नीचे गिर गई। इस बीच बच्ची ने पिता को मारपीट करने से मना किया। जिसपर गुस्साए आरोपित ने बच्ची को भी थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद चाकू निकाल कर आरोपित ने पीड़िता के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार किया। पीड़िता को अचेत अवस्था में कर आरोपित ने मोबाइल को जमीन पर फेंका और मौके से फरार हो गया। इधर 12 वर्षीय बच्ची ने मामले की सूचना अपनी मौसी व पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर आरोपित को इलाके से दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…