Mumbai: अपने डांस मूव्स और बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस Nora Fatehi को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया इस दौरान उन्होनें वाइट कलर के शॉर्ट्स और ग्रीन, वाइट कलर की जैकेट पहन रखी थी। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक शेड्स के साथ पूरा किया था। हमेशा की तरह नोरा इस आउटफिट में बेहद कहर ढ़ा रही है।
नोरा ने गाने को लेकर कही ये बात
वायरल वीडियो में Nora Fatehi को एक पिंक कलर का बैग भी कैरी करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस और डांसिंग दिवा नोरा फतेही ने हाल ही में नया गाना ‘नोरा’ रिलीज किया है। इसे लेकर नोरा ने कहा था कि, यह गाना दिखाता है कि मोरक्को, कनाडा और भारत में किस तरह उन्होंने अपनी जगह बनाई। साथ ही नोरा ने कहा , “‘नोरा’ बनाना मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है।”
गाने में मोरक्कन लय ने मचाया धमाल
‘नोरा’ के लिए एक्ट्रेस ने अपनी मोरक्कन, कनाडाई और भारतीय जड़ों को एक सिम्फनी में मिलाया है। मोरक्कन लय ने गाने को एनर्जी से भर दिया है। गाने के बोल अंग्रेजी और दरीजा (मोरक्कन अरबी) में हैं। बता दें, नोरा मूल रूप से मोरक्को की हैं। उनका जन्म कनाडा में हुआ था। उन्होंने 2014 में अपनी पहली फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन’ के साथ भारत में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नौवें सीजन और ‘झलक दिखला जा’ में देखा गया।
बता दें कि, Nora Fatehi ने तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें ‘टेम्पर’, ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों के गानों में देखा गया था। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बेहतरीन गानों में अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है। उनके गानों में ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’, ‘जेडा नशा’ और ‘मानिके’ जैसे डांस नंबर शामिल हैं। उन्हें पिछली बार ‘क्रैक’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते देखा गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)