Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीनीतीश कुमार ने की केजरीवाल से मुलाकात, जानिए केंद्र के अध्यादेश के...

नीतीश कुमार ने की केजरीवाल से मुलाकात, जानिए केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ क्या बोले

Nitish Kumar met Arvind Kejriwal

दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से उनके आवास सिविल लाइंस में मुलाकात की। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच यह मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि ये मुलाकात केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के बाद हुई।

दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए लाए गए अध्यादेश पर अरविंद केजरीवाल को लगातार विपक्षी नेताओं का सपोर्ट मिल रहा है। वहीं मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का साथ दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार के अध्यादेश पर बैठक के कुछ समय बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम ने एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग की।

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, कि शीर्ष अदालत का फैसला सही रहा, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जो करने का प्रयास हो रहा है वह विचित्र है। सभी को एकजुट होना होगा। वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और विपक्ष को एकजुट होने का संदेश भी दिया, इस दौरान उन्होंने कहा, कि जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं हम उसके ख़िलाफ केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली : प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में 28 मई को महिला महापंचायत

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए है। इसे लेकर वह विपक्षी दलों के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना के सीएम केसीआर, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर चुके है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें