Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुख्तार अंसारीः योगी सरकार में दो साल के अंदर आठ मुकदमों में...

मुख्तार अंसारीः योगी सरकार में दो साल के अंदर आठ मुकदमों में सुनाई गई थी सजा

लखनऊः अंतरजनपदीय गैंग (आईएस-191) के सरगना माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात बांदा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। इधर, पुलिस रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके पैतृक गांव गाजीपुर ले जाने की योजना बना रही थी। पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

65 आपराधिक मामले दर्ज

मुख्तार अंसारी के आपराधिक रिकॉर्ड की बात करें तो नई दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में करीब 65 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 65 मामलों में से 21 अभियोजन विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत आरोपी मुख्तार के मुकदमों की पैरवी के चलते पिछले एक साल छह महीने के अंदर आठ मामलों में कोर्ट उसे सजा सुना चुकी है।

यह भी पढ़ेंः-Punjab: सीएम भगवंत के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी गुरप्रीत कौर ने बेटी को दिया जन्म

सहयोगियों पर भी कड़ी कार्रवाई

वर्ष 2020 से अब तक मुख्तार अंसारी गिरोह के 297 सदस्यों व सहयोगियों को चिन्हित करते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर 161 मुकदमे दर्ज किये गये। 175 लाइसेंसी हथियार धारकों पर कार्रवाई की गयी। गैंग से जुड़े पांच माफिया और साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। 164 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और छह आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करते हुए 608 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त या नष्ट कर दी गई है। माफिया के 215 करोड़ रुपये से ज्यादा के अवैध कारोबार भी बंद हो गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें