Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMoradabad: बस अड्डे से एयरपोर्ट तक चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 10 मार्च को...

Moradabad: बस अड्डे से एयरपोर्ट तक चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 10 मार्च को पीएम मोदी

मुरादाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) के मूंढापांडे में हवाई अड्डे का आज़मगढ़ से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। लोगों को एयरपोर्ट तक आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मुरादाबाद बस अड्डे से एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। टोल की सहमति को लेकर ई-बस डिपो अधिकारी टोल प्लाजा के संबंधित अधिकारी के साथ बैठक करेंगे।

बैठक में सहमति मिलने के बाद इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मुरादाबाद शहर से एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बस का रूट बढ़ाया जाएगा। इलेक्ट्रिक एसी बसों के लिए पहले से तय चार रूट के अलावा दलपतपुर से एयरपोर्ट तक का रूट बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें..केजरीवाल हाजिर हों…ED की शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के CM को भेजा समन

ई-बस डिपो प्रभारी बाबर ने बताया कि एयरपोर्ट तक बस चलेगी तो बीच में टोल प्लाजा पड़ेगा। जिसको लेकर टोल प्लाजा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। टोल पर सहमति होते ही एयरपोर्ट तक बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ई-बस के परिचालन से एयरपोर्ट जाने वालों को काफी सुविधा होगी। लोग ऑटो किराये पर वातानुकूलित बस में सफर कर एयरपोर्ट तक जा सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें