मुरादाबाद: सोमवार शाम को मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की पाश कॉलोनी में बाइक सवार आरोपी लुटेरों ने बैंक मैनेजर की पत्नी के गले से सोने की चेन लूट (gold chain loot) ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लुटेरे मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में छानबीन की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाश की तलाश कर रही है।
मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी निवासी गौरव सिंह अमरोहा प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक हैं। आज शाम गौरव सिंह की पत्नी महिमा सिंह उर्फ डाली कॉलोनी स्थित डॉक्टर के यहां से अपने बच्चे के लिए दवा लेकर पैदल घर लौट रही थी। जब वह मानसरोवर कॉलोनी में गोकुल डेयरी के पास पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट (gold chain loot) ली। इससे पहले कि पीड़ित महिला कुछ समझ पाती, बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें..Ranchi: फेसबुक पर दोस्ती, शोषण और धमकी! पुलिस के हत्थे ऐसे…
पाश कॉलोनी में हुई चेन स्नेचिंग (gold chain loot) की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया और पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अर्पित कपूर भी मौके पर पहुंचे और महिला से पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो घटना में शामिल बाइक सवार दो आरोपी कैमरे में कैद नजर आए। थाना मझोला प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)