Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशखालिद अनवर के बयान पर मंत्री सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले-जिन्ना से...

खालिद अनवर के बयान पर मंत्री सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले-जिन्ना से मोहब्बत है तो चले जाए पाकिस्तान

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर ने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे। विभाजन के लिए पंडित नेहरू जिम्मेदार थे। नेहरू ने खुद प्रधानमंत्री बनने के लिए देश का बंटवारा करा दिया।

जदयू एमएलसी ने कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में कांग्रेस के गृह मंत्री ने भगवा आतंकवाद जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था और कांग्रेस की इसी सोच के कारण देश का बंटवारा हुआ था। खालिद अनवर ने कहा कि यह कौन नहीं जानता कि कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल करने के लिए देश का विभाजन करा दिया।

यह भी पढ़ें-शाहिद कपूर ने शुरु की शूटिंग, फिल्म के टाइटल को लेकर…

जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी खालिद अनवर की तरफ से मोहम्मद अली जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताए जाने के बाद भाजपा कोटा से नीतीश सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि भारत में गांधी की पूजा करने वाले लोग रहते हैं न की जिन्ना की। सम्राट चौधरी ने कहा है कि जो लोग जिन्ना के समर्थक थे, वह बंटवारे के वक्त ही पाकिस्तान चले गए। अगर कुछ लोग भारत में बच गए हैं और उन्हें जिन्ना से मोहब्बत है तो उनकी जगह पाकिस्तान में है। सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग भारत में रहकर जिन्ना की पूजा कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। पाकिस्तान में रहकर ही वह जिन्ना की पूजा कर सकते हैं क्योंकि भारत में गांधीवादी लोग रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें