Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपैसे दोगुना करने का लालच देकर लाखों ठगे, दो पर केस दर्ज

पैसे दोगुना करने का लालच देकर लाखों ठगे, दो पर केस दर्ज

फतेहाबादः कुछ ही दिनों में कम्पनी में लगाए गए पैसे दोगुने करने का लालच देकर ठगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखां निवासी नन्द सिंह ने कहा है कि राजस्थान के नोहर का रहने वाला भेरा राम उर्फ कर्ण व अनाज मण्डी सिरसा निवासी हनीष गोयल दोनों उसके गांव में आए।

भेरा राम ने अपने को जीरकपुर स्थित पेऐडस फॉर यू नामक कम्पनी का सीएमडी बताते हुए कहा कि वह उसकी कम्पनी के साथ करें और उसे काफी बेनिफिट होगा। कम्पनी में 999 रुपये में आईडी लगाकर एड दिखाई जाती है, जिसका प्रति आईडी पर 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कम्पनी आईडी होल्डर को अदा करती है। कम्पनी के प्लान के अनुसार एक आईडी पर तीन गुणा से ज्यादा पैसा वापस नहीं आता। यदि वह एक करोड़ रुपया अपना व अपनी टीम का कम्पनी में लगाता है तो 70 से 90 दिन में यह दोगुने हो जाएंगे।

नन्द सिंह ने कहा कि उक्त लोगों की बातों में आकर उसने अपने व अपने दोस्तों के लाखों रुपये कम्पनी में जमा करवा दिए। इसके बाद इकरारनामे पर साइन करने को लेकर उक्त दोनों व्यक्ति उसे टरकाते रहे। जब उसे शक हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। पहले तो उक्त दोनों उसे टरकाते रहे। बाद में पैसे देने से इंकार कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीड़ित ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें