उत्तराखंड

विश्व मलेरिया दिवस पर किया गया बैठक का आयोजन

world-malaria-day

World Malaria Day : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित मलेरिया दिवस के लिए इस वर्ष की थीम 'अधिक न्यायसंगत दुनिया के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में तेज़ी लाना' निर्धारित किया गया। 

डॉ. NK त्यागी ने  बताया मलेरिया के रोकथाम के उपाय 

गोष्ठी में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने गोष्ठी में डेंगू मलेरिया से बचाव पर विचार रखे। वहीं इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. NK त्यागी ने मलेरिया की रोकथाम को लेकर कई उपाय बताए। 

ये भी पढ़ें: धनबाद में मिला कोरोना से संक्रमित मरीज

बता दें, इस दौरान जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष ने घर के आसपास मच्छरों के लार्वा उन्मूलन और मच्छरों से स्वयं के बचाव के तरीके बताए। उन्होंने कह हमें घर के आसपास मच्छरों को पनपने से रोकना चाहिए। साथ ही साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए जिससे बिमारियों को बचने से रोका जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)