India Alliance Meeting: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘भारत’ में शामिल दलों की वर्चुअल बैठक शनिवार को हुई। इस बैठक में जेडीयू की ओर से अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश मंत्री संजय झा शामिल हुए।
नीतीश ने खारिज किया प्रस्ताव
बैठक में नीतीश कुमार ने इंडिया अलायंस का संयोजक बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को ‘भारत’ गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-साधुओं की पिटाई पर मचा बवाल, BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा- यहां हिंदू होना अपराध…
क्या बोले संजय झा
संजय झा के मुताबिक नीतीश कुमार ने संयोजक बनने पर सहमति नहीं दी। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मुझे किसी भी पद का कोई शौक नहीं है। गौरतलब है कि इंडिया अलायंस के गठन के बाद से ही नीतीश कुमार किसी भी पद में दिलचस्पी से इनकार करते रहे हैं। हालांकि, उन्हें समन्वयक बनाए जाने की अटकलें लगाई जाती रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)