लखनऊः भाजपा की रैली हमेशा अच्छी रहती है लेकिन हम लोग रैली नहीं कर पाते, हकीकत में जीते हैं। हम जनता का काम करते हैं। चुनाव आयोग ने जो तय किया है, उसका सम्मान करते हैं। इसीलिए देश व प्रदेश को भाजपा की अराजकता से बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को जिताना जरूरी है। ये बातें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अखिलेश यादव के साथ हुई संयुक्त प्रेसवार्ता में कही। अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी कलकत्ता से यहां आ गयीं लेकिन दूसरे लोग दिल्ली से यूपी में नहीं आ पाये। उनके लिए मौसम खराब था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हकीकत में यूपी में भाजपा के लिए यूपी का मौसम खराब है। इनके झूठ की जहाज यहां उतर नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि ममता जी ने पश्चिम बंगाल में गंगा-जमूनी तहजीब को आगे बढ़ाने का काम किया है। इन्होंने भाजपा की पूरी फौज को मात दी। अब यूपी में भी भाजपा का सफाया है।
मीडिया से बातचीत में ममता बनर्जी ने अखिलेश को बुलाने के लिए धन्यवाद देते हुए अखिलेश को भाई कहा। उन्होंने कहा कि रिश्ता बनाने के लिए आपने हमको मौका दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि भाजपा को हराने के लिए आप सभी अखिलेश यादव का समर्थन करें। हम गंगा-यमुनी तहजीब को मानने वाले लोग हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे यहां गंगा सागर मेला लगता है। यह मेला अयोध्या के ज्ञानदास जी लगवाते हैं और वहां लाखों की भीड़ लगती है। पूरी व्यवस्था हमारी सरकार करती है लेकिन हमने कभी उनके रहने का स्थान, नाम आदि नहीं पूछा। हमारी नजर में हम सभी एक भारतीय हैं। आपस में लड़वाने का काम भाजपा का है। हमारा नहीं।
ये भी पढ़ें..बारातियों से भरी पिकअप पलटी, दो लोगों की मौत, कई घायल
ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी को तय करना है कि आप भाजपा के झूठ पर मुहर लगाएंगे या समाजवादी पार्टी की हकीकत पर। समाजवादी पार्टी विकास के लिए काम करने वाली पार्टी है। यह हमेशा काम में विश्वास करते हैं, जबकि भाजपा सिर्फ मेनिफेस्टो तैयार करती है। यदि भाजपा को थोड़ी भी जनता की परवाह होती तो उन्हें पहले उन्नाव व हाथरस की घटना पर माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां कोरोना के कारण जान गवां चुके लोगों की लाश गंगा में बहती रही और योगी पश्चिम बंगाल में जाकर चुनाव प्रचार करते रहे। उन्हें लाशों की परवाह नहीं रही। उन्हें तो सिर्फ वोट की परवाह है। वे कोरोना को हरा नहीं पाये, हमें हराने के लिए पश्चिम बंगाल आये थे। उन्होंने कहा कि इन्होंने सभी लाशों को पानी में बहवा दिया। पश्चिम बंगाल में पहुंची लाशों का हमने उनके धर्म के हिसाब से दाह संस्कार करवाया। उन्होंने दोहराया कि यूपी में ‘खेला होबे’। उन्होंने कहा, “हमने बीजेपी को बंगाल से बाहर कर दिया है और हम इसे यूपी से भी बाहर कर देंगे। बीजेपी मुफ्त टीके देने का दावा कर रही है, लेकिन क्या यह उनका पैसा है। किसका पैसा है, यह लोगों का पैसा है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)