मुंबईः ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों से मशहूर हुईं अभिनेत्री नुसरत भरूचा ‘छलांग’ और ‘अजीब दास्तांस’ जैसी फिल्मों में डी-ग्लैम किरदारों में नजर आईं। हालांकि नुसरत का कहना है कि ऐसा उनके द्वारा जानबूझकर नहीं किया गया है। नुसरत ने कहा कि ऐसा मैंने सोच-समझकर या जानबूझकर नहीं किया है।
मुझे पता है कि मैंने एक तरह की ही फिल्में की हैं, लेकिन मैंने कभी इसे इस नजर से नहीं देखा है। मैंने इन्हें हमेशा अलग-अलग किरदारों की ही नजर से देखा है। इन किरदारों को एक से अलग दिखाने के लिए मुझे हर बार कड़ी मेहनत करनी पड़ी है, जोकि कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है क्योंकि शैली एक सी होने के बावजूद भी आप अपने किरदार को अपने दम पर अलग दिखाते हैं।
यह भी पढ़ेंःतनाव-अनिद्रा को रखना है दूर तो ‘बनाना मिल्क ड्रिंक’ पियें जरूर
फिल्म ‘अजीब दास्तांस’ में नुसरत जिस कहानी का हिस्सा हैं, उसका शीर्षक ‘खिलौना’ है। इसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी और चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा हैं। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस कहानी में नुसरत एक कामवाली के किरदार में नजर आई हैं।