Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डTMC ने महुआ मोइत्रा के मामले पर तोड़ी चुप्पी, डेरेक ने कहा-...

TMC ने महुआ मोइत्रा के मामले पर तोड़ी चुप्पी, डेरेक ने कहा- जांच के बाद पार्टी लेगी कोई निर्णय

Mahua-Moitra-tmc

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (mahua moitra) पर लगे गंभीर आरोपों पर पार्टी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी महुआ के खिलाफ चल रही जांच पर नजर रखे हुए है। जो भी बात सामने आएगी उसके अनुसार पार्टी निर्णय लेगी।

दरअसल यह मामला पिछले हफ्ते शनिवार से ही चल रहा था लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी। अब करीब एक हफ्ते बाद डेरेक ने कहा कि महुआ के बारे में जो भी बातें सामने आ रही हैं और अखबारों में छप रही हैं, उन पर पार्टी की पैनी नजर है। जांच के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनका जवाब देने को कहा गया है। पार्टी ने महुआ से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। डेरेक ने कहा कि पार्टी ने उन्हें सलाह दी है कि महुआ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उस पर स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि महुआ निर्वाचित सांसद हैं। इसलिए पहले संसदीय पैनल उनकी जांच करे और फिर पार्टी भी उचित फैसला लेगी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP ने जारी की चौथी सूची, देखें पूरी लिस्ट

ये है पूरा मामला

बता दें कि महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि रियल एस्टेट से लेकर ऊर्जा तक विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने अडाणी समूह के बारे में संसद में सवाल पूछने के लिए मोइत्रा को पैसे दिए थे। हीरानंदानी ने हाल ही में एक हलफनामे में दावा किया था कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बदनाम और शर्मिंदा’ करने के लिए अडानी पर निशाना साधा था।

तृणमूल कांग्रेस की बंगाल इकाई के महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने शनिवार को कहा था कि पार्टी को इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है। हमें लगता है कि जिस व्यक्ति के इर्द-गिर्द यह विवाद केंद्रित है वही इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए सबसे उपयुक्त है। इस हफ्ते की शुरुआत में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के बदले हीरानंदानी से ‘रिश्वत’ ली थी। इसके जवाब में मोइत्रा ने उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें