Mahashivratri, नई दिल्लीः आज (शुक्रवार) पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है। बनारस, प्रयागराज, अयोध्याधाम, चित्रकूट, उज्जैन, हरिद्वार, ऋषिकेश, नासिक, मंडी समेत सभी मंदिरों और शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। गंगा और अन्य नदियों के पवित्र तटों पर पुरुष, महिलाएं, बूढ़े और बच्चे पवित्र स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
पूरी काशी बाबा विश्वनाथ के रंग में रंग गई है। बनारस में हर तरफ त्योहार का उल्लास छा रहा है। स्नान, ध्यान, पूजा, तर्पण, आरती भांग और विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो गया है। मैदागिन से बाबा विश्वनाथ की भव्य, दिव्य और अनोखी बारात निकलनी है। इसमें देवी-देवता, साधु-संत, यक्ष, गंधर्व, किन्नर, भूत-पिशाच, सांप, बिच्छू आदि शामिल होंगे। डेढ़सी पुल पर पारंपरिक तरीके से भांग और ठंडाई के साथ बारात का स्वागत करने की तैयारी की गई है।
वहीं मध्य प्रदेश में संस्कृति विभाग आज भोजपुर सहित 10 स्थानों पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर “महादेव” महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसमें पूरा मध्य प्रदेश शिव और सत्य की कलात्मक अभिव्यक्तियों से जगमगाएगा।
यह भी पढ़ेंः-टैक्स फ्री हुई आर्टिकल 370, सीएम ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील
संस्कृति संचालक एनपी नामदेव ने कहा कि जिन स्थानों पर यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है वे भगवान शिव के पवित्र एवं प्रसिद्ध स्थान हैं। इन स्थानों में शिव मंदिर प्रांगण-भोजपुर, पशुपतिनाथ मंदिर-मंदसौर, कुंडेश्वर धाम-टीकमगढ़, चक्की वाले महादेव-महू, सिद्धनाथ मंदिर, ग्राम बिल्हा-पन्ना, नागर घाट-ओंकारेश्वर, नीलकंठेश्वर मंदिर-तह, बासौदा विदिशा, बटेश्वर हिंदू मंदिर- बटेश्वर (मुरैना), देवतालाब प्राचीन शिव मंदिर-देवतालाब (मऊगंज) और नोहलेश्वर मंदिर-नोहटा (दमोह) शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)