मध्य प्रदेश Featured

टैक्स फ्री हुई आर्टिकल 370, सीएम ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म "आर्टिकल 370" को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री ( tax free) कर दिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि प्रदेश की जनता "धारा 370" की कड़वी हकीकत जान सके, इसके लिए हमने फिल्म "आर्टिकल 370" को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से "अनुच्छेद 370" का कलंक हटाकर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर के अतीत और वर्तमान परिस्थितियों को करीब से समझने का मौका देती है। उन्होंने राज्य के लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की।

इंदौर में सीएम से किया था अनुरोध

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार शाम इंदौर पहुंचे थे। भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया कि गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया गया था। मुख्यमंत्री इस पर सहमत हुए और उन्होंने तत्काल अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये। यह भी पढ़ेंः-बाल-बाल बचे राष्ट्रपति जेलेंस्की और ग्रीक के प्रधानमंत्री, काफिले से चंद कदम दूर गिरी रूसी मिलाइल

कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बनी फिल्म

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम का एक्शन अवतार काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में कश्मीर से धारा 370 हटने से पहले और बाद का समय दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन आदित्य जंभाले ने किया है। फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अरुण गोविल प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर और राज जुत्शी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)