Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आज सुबह शुरू हो गई। पोस्टमार्टम हाउस (स्थानीय भाषा में चिलघर) पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुछ देर पहले बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

इलाज के दौरान हुई मौत

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कल शाम बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान रात 8:25 बजे उनकी मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।

कासगंज जेल में बंद है एक बेटा

बाहुबली नेता मुख्तार की मौत की सूचना पाकर बांदा पहुंचे परिवार के एक सदस्य के मुताबिक, गाजीपुर जिले के काली बाग में उनके परिवार का कब्रिस्तान है। मुख्तार को वहीं सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। दो डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। इसकी वीडियोग्राफी करायी जायेगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-डॉ. एसटी हसन बोले- टिकट कटवाकर आजम ने बराबर कर लिया हिसाब

मुख्तार का एक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। मौत की सूचना मिलने पर रात करीब दो बजे दूसरा बेटा उमर अंसारी अपनी पत्नी के साथ बांदा पहुंचा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें