Lucknow News: राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा (Rehman Kheda) समेत आसपास के करीब 20 किलोमीटर के इलाके में बाघ (Tiger) का खौफ बरकरार है। रहमान खेड़ा के जंगल में काफी समय से बाघ की मौजूदगी के कयास लगाए जा रहे थे। अब ये कयास सच साबित हुए हैं। पहली बार वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे में बाघ की साफ तस्वीर कैद हुई है। काफी खोजबीन और कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग को यह सफलता मिली है।
Lucknow News: कैमरे में कैद हुई बाघ की तस्वीर
हालांकि पहले सिर्फ बाघ (Tiger) पैरों के निशान और दहाड़ने की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन अब बाघ की तस्वीर मिलने से वन विभाग और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। रहमान खेड़ा के जंगल में बाघों के संरक्षण के लिए यह तस्वीर बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वन विभाग अब बाघों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगा और उनके संरक्षण के लिए और कदम उठाएगा।
Lucknow News: बाघ ने नीलगाय को बनाया अपना शिकार
रविवार देर रात बाघ ने एक बार फिर नीलगाय को अपना शिकार बनाया। इससे पहले भी बाघ नीलगाय का शिकार कर चुका है। सोमवार को बाघ की तस्वीर भी सामने आई है। वन विभाग थर्मल कैमरे से बाघ की निगरानी में जुटा है। तस्वीर और पगमार्क से इलाके में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, लेकिन अभी तक बाघ वन विभाग की पहुंच से दूर है। उसे पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं। साथ ही निगरानी के लिए टीमें लगाई गई हैं। इसके बावजूद अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ेंः- उप्र में हवाओं की बदली दिशाओं से कमजोर हुई शीतलहर
बाघ की तलाश में जुटा वन विभाग
उधर अवध वन प्रभाग लखनऊ के लखनऊ रेंज के रहमान खेड़ा में बाघ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट पर है। विभाग की तीन टीमों ने संभावित स्थानों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। ग्रामीणों से बाघ दिखने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीमों ने थर्मल ड्रोन कैमरे और पगमार्क की जांच के जरिए बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है।
दहशत में ग्रामीण
ग्राम सभा गुरुदीनखेड़ा, करजहन और गोहरामऊ में बाघ के पगमार्क मिले हैं। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए 12 कैमरा ट्रैप और दो ट्रैपिंग पिंजरे लगाए हैं। इसके साथ ही विभाग के अधिकारी लगातार स्थानीय लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षा के संबंध में जरूरी जानकारी दे रहे हैं। वहीं बाघ की आहट से इन गांवों के ग्रामीण लगातार दहशत में हैं। डीएफओ लखनऊ श्री सीताशु पांडेय ने बताया कि विभाग उच्च स्तरीय अधिकारियों के संपर्क में है और बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान)