भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। विपक्ष बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार को पूरी तरह से घेरने के लिए तैयार है। आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे।
जनता पर डाला जा रहा कर्ज का बोझः Congress
उन्होंने यहां विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी की। विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश की जनता पर कर्ज का बोझ डाल रही है। प्रदेश की जनता की हालत कटोरा लेकर भीख मांगने जैसी हो गई है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में हर व्यक्ति पर कर्ज करीब 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है। इस कर्ज से सरकार की सुख-सुविधाएं पूरी हो रही हैं।
श्वेत पत्र लाने की मांग
यह पैसा आम आदमी तक नहीं पहुंच रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हम किसान की खाद और रोजगार के लिए कटोरा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की आम जनता को कर्ज के दलदल में धकेल रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के अंदर गुटबाजी चल रही है। मंत्री खुद एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी को आत्मचिंतन करना चाहिए, बीजेपी विधायक खुद अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-Navada News : बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने की थी युवक की हत्या
सरकार की तरफ से कोई काम नहीं किया जा रहा है, अगर सरकार ने कोई काम किया है तो उसे विकास पर श्वेत पत्र लाना चाहिए। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जा सकता है। विधानसभा में आज 15 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)