Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: राजधानी में सिरफिरे पति ने बीच सड़क पर पत्नी को चाकू...

Lucknow: राजधानी में सिरफिरे पति ने बीच सड़क पर पत्नी को चाकू से गोदा, कैमरे में कैद हुई वारदात

Lucknow लखनऊः राजधानी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बीच सड़क पर एक सिरफिरे पति ने अपनी ही पत्नी पर कई बार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। पति ने पत्नी को पीछे से पकड़ कर 11 सेकेंड में 10 बार चाकू से वार किया। ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारादत

बता दें कि ये चौंकाने वाली घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक महिला ठेले पर सब्जी खरीद रही है। इस दौरान एक शख्स पीली जैकेट में वहां आता है और महिला का मुंह दबाता है और पीछे से चाकू से उसका गला काटने की कोशिश करता है। जब वह उसका गला काटने में असफल हो जाता है तो वह उसके पेट, सीने और गर्दन पर एक के बाद एक चाकू से वार करता है, जिसके बाद महिला सड़क पर असहाय होकर गिर जाती है।

हालांकि वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि घटना को अंजाम देकर पति मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने उसे कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें..अखिलेश ने किया प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिलने से इनकार, बीजेपी पर साधा निशाना

जल्लाद पति ने 19 बार चाकू से किया वार

मिली जानकारी के मुताबिक, डालीगंज के बरौलिया की रहने वाली सुमन निषाद रविवार सुबह डालीगंज के लंबेश्वर पार्क के पास सब्जी खरीदने गई थीं। फिर वह अपनी पत्नी की हत्या करने के इरादे से चाकू लेकर घर से बाहर निकला और उसका पीछा करते हुए सब्जी की दुकान पर पहुंच गया, जहां महिला सुमन सब्जी खरीद रही थी। इसके बाद पीड़िता सुमन निषाद के पति बृजमोहन निषाद ने उस पर चाकू से करीब 19 बार वार किया। हैरान करने वाली बात तो यह कि इधर खुलेआम सड़क पर महिला पर हमला हो रहा था उधर लोग तमाशाबीन खड़े थे।

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

इस मामले में हसनगंज थाना इंस्पेक्टर ब्रिजेश सिंह का कहना है कि पीड़िता सुमन के बेटे राहुल निषाद की शिकायत पर सिरफिरे पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से फरार चल रहे पति को जांच के दौरान लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया। कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें