Sports IPL 2024 Featured

LSG vs CSK IPL 2024: BCCI ने राहुल-गायकवाड़ पर ठोका लाखों का जुर्माना, मैच में एक गलती पड़ी भारी

blog_image_66236fe991c95

LSG vs CSK IPL 2024, लखनऊः राजधानी लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 34वें मैच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई को 8 विकेट से अदब से हराया। हालांकि मैच के दौरान दोनों कप्तानी की एक गलती पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने दोनों टीमों पर भारी जुर्माना ठोक दिया। 

 राहुल-गायकवाड़ पर लगा 12-12 लाख रुपये का जुर्माना

दरअसल धीमी ओवर गति के कारण केएल राहुल (KL Rahul ) और रुतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad )12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि आईपीएल आचार संहिता के तहत राहुल और गायकवाड़ का यह पहला अपराध था, जिसके कारण दोनों पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बता दें कि यह टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं था जिसमें कप्तानों पर जुर्माना लगाया गया हो। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस जुर्माने लगाया जा चुका है।

LSG vs CSK Highlights: लखनऊ ने चेन्नई को 'अदब से हराया', केएल राहुल ने इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे

LSG vs CSK: लखनऊ ने चैन्नई को 8 विकेट से दी शिकस्त

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए। सीएसके के लिए रवींद्र जड़ेजा ने 57 रनों की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। जडेजा के अलावा अजिंक्य रहाणे 36 और मोईन अली 30 रन ने भी अहम पारियां खेलीं। अंत में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 28 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने ओपनर क्विंटन टी कॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)