Lok Sabha elections, लखनऊः एक अच्छी सरकार और अच्छा प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। एक वोट से हार-जीत का फैसला होता है। साल 2009 में चंदौली सीट पर समाजवादी उम्मीदवार ने महज 459 वोटों से जीत हासिल की थी। जीत का अंतर 0.07 फीसदी रहा। आपको बता दें, चंदौली संसदीय सीट पर अब तक हुए 16 चुनावों में से चार बार मामूली अंतर से जीत हुई है।
रामकिशुन 459 वोटों से जीते
2009 में 15वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में सपा के रामकिशुन ने बसपा के कैलाश नाथ सिंह यादव को हराया। रामकिशुन को 180114 (26.82%) वोट मिले। जबकि बीएसपी उम्मीदवार कैलाश नाथ को 179,655 (26.78%) वोट मिले। जीत का अंतर 459 वोट (0.07%) था। इस चुनाव में कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे। कुल 6 लाख 70 हजार 891 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चुनाव में 46.38 फीसदी वोटिंग हुई।
निहाल 1595 वोटों से जीते
1967 में चौथी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी (एसएसपी) ने चंदौली की सीट पर कब्जा कर लिया। करीबी मुकाबले में एसएसपी उम्मीदवार निहाल 1595 (0.60%) वोटों के अंतर से दिल्ली पहुंचने में कामयाब रहे। निहाल को 84,409 (31.73%) वोट मिले। दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के त्रिभुवन नारायण सिंह को 82,814 (31.13%) वोट मिले। चुनाव में 58.22 फीसदी वोटिंग हुई।
कैलाश नाथ यादव 1669 वोटों से जीते
2004 के आम चुनाव में बसपा के कैलाश नाथ यादव ने जीत का परचम लहराया। कैलाश नाथ ने करीबी मुकाबले में सपा के आनंद रत्न मौर्य को हराया। कैलाश नाथ को 204,625 (29.04%) वोट मिले। जबकि सपा के आनंद मौर्य को 202956 (28.81%) वोट मिले थे। कैलाश नाथ यादव मात्र 1669 (0.23%) वोटों के अंतर से जीते। कुल 7 लाख 4 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में 44.6 फीसदी वोटिंग हुई।
यह भी पढ़ेंः-BJP का मिशन पूर्वांचल: PM मोदी आज अंतिम चरण के लिए यूपी में करेंगे धुआंधार प्रचार
बालकृष्ण 1785 वोटों से जीते
साल 1962 में तीसरी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में चंदौली संसदीय सीट से कांग्रेस के बालकृष्ण ने जीत हासिल की थी। चुनाव में बालकृष्ण को 85,117 (37.00%) वोट मिले। दूसरे स्थान पर रहे सोशलिस्ट पार्टी के प्रभु नारायण सिंह को 83,332 (36.22%) वोट मिले। जीत का अंतर 1785 (0.78%) वोटों का रहा। चुनाव में कुल 4 उम्मीदवार मैदान में थे। 2 लाख 30 हजार 74 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव में 57.10 फीसदी वोटिंग हुई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)