Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसLok Sabha Elections 2024: नतीजों से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में...

Lok Sabha Elections 2024: नतीजों से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उछाल

Lok Sabha Elections 2024, Mumbai : लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना 4 जून को है। इससे पहले सभी एग्जिट पोल ने एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। वहीं नतीजों से पहले सोमवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए ऐतिहासिक रहा। बाजार में 2024 की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 2,507 अंक या 3.39 फीसदी बढ़कर 76,468 अंक पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 76,738 अंक का उच्चतम स्तर छुआ और नया सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया। निफ्टी 733 अंक या 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ 23,263 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी ने दिनभर के कारोबार के दौरान 23,338 अंक का नया सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया।

बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी  

बाजार में बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 1,996 अंक या 4.07 फीसदी बढ़कर 50,979 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,647 अंक या 3.19 फीसदी बढ़कर 53,353 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 402 अंक या 2.41 फीसदी बढ़कर 17,098 अंक पर पहुंच गया। इंडिया VIX में 14.92 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 20.93 पर आ गया है। सेक्टर के हिसाब से पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

ये भी पढ़ेंः- नतीजों से पहले आचार्य सत्येंद्र दास ने कर दी भविष्यवाणी ! बोले- तीसरी बार बनेगा इतिहास

Stock Market: 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद 

बाजार में कोई भी इंडेक्स लाल निशान में बंद नहीं हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए। एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे। एचसीएल टेक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले और इंफोसिस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजों में सरकार की वापसी के संकेत मिलने से घरेलू बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है।

नतीजों पर निर्भर शेयर बाजार

वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी के 8.2 फीसदी की दर से बढ़ने से भी बाजारों को सपोर्ट मिला है। एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजे मौजूदा सरकार के पक्ष में आने से निफ्टी ने अपने सभी पुराने स्तर तोड़ दिए। फिलहाल सबकुछ 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों पर निर्भर करता है। अगर नतीजे एग्जिट पोल से बेहतर रहे तो निफ्टी में तेजी जारी रह सकती है। वहीं अगर नतीजे एग्जिट पोल के आंकड़ों से कम रहे तो निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें