राजनीति जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में भरेंगे चुनावी हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

blog_image_6618c5e28a2e4

Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों का प्रचार अभियान चरम पर चल रहा है. देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे लोकप्रिय स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह आज जम्मू कश्मीर (PM Modi Jammu and Kashmir Visit) और राजस्थान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी राजस्थान में एक रोड शो भी करेंगे।

पीएम मोदी के कार्रक्राम का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री एक बार फिर अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार पर निशाना साधेंगे. वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए गए हालिया बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस से सवाल भी पूछेंगे और अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की बदलती तस्वीर और तस्वीर पर भी बात करेंगे।

ये भी पढ़ेंः-सपा के घोषणा पत्र पर बीजेपी का तंज, कहा- हिंदुओं से डर रहे अखिलेश यादव

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की इस बड़ी रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं। इस रैली को लेकर उधमपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस, सीआरपीएफ, एसओजी की टीमों का सुरक्षा घेरा रहेगा। रैली स्थल की गहनता से जांच की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने रैली स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है। डॉग स्क्वायड से पूरे मैदान का निरीक्षण कराया गया है। साथ ही आला अधिकारी समय-समय पर रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

7 चरणों में होगा मतदान 

जम्मू कश्मीर के बाद पीएम मोदी राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां दोपहर बाद 2:15 बजे बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बाड़मेर की जनसभा के बाद वह दौसा में शाम को 4:45 बजे एक रोड शो भी करेंगे। बता दें कि देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने हैं। ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। इस चुनाव में असली मुकाबला सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)