Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

Opposition Meeting: INDIA होगा विपक्षी दलों के गठबंधन नया नाम, जानें क्या है फुल फॉर्म ?

opposition partie name alliance india Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इकट्ठा हुए विपक्षी दलों की दूसरे बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एकजुट हुए हैं। विपक्षी दलों की इस बैठक (Opposition Meeting) में इसमें कांग्रेस पूर्व प्रेसिडेंट सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेता शामिल हुए।

INDIA का फुल फॉर्म

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया है। INDIA का फुल फॉर्म 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस' रखा गया है। यानि भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन। सूत्रों की माने तो विपक्षी गठबंधन का यह नाम टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सुझाया था, जिसके प्रति अधिकांश दलों ने अपनी सहमति जताई। I- Indian N- National D- Democratic I- Inclusive A- Alliance वहीं विपक्षी दलों के एक अहम सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के आधिकारिक ट्विटर द्वारा किए गए ट्वीट में गठबंधन का नया नाम बताया गया और कहा गया कि ‘विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है।’ पार्टी ने ट्वीट किया कि अब बीजेपी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी। हालांकि अब यह ट्वीट हटा लिया गया है। ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति मुर्मू ने 68 जिला कलेक्टरों और 9 राज्य सचिवों को प्रदान किया भूमि सम्मान

विपक्षी दलों की मीटिंग में 26 पार्टियों हुई शामिल

बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है। इस मीटिंग में 26 पार्टियों हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार,आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य छोटे दलों के नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पहले 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई-एम, राजद,आप, सीपीआई, जेएमएम, एनसीपी,एसपी और जेडीयू, शिवसेना (यूबीटी सहित पंद्रह पार्टियां शामिल हुईं। इस बार जोड़ी गई पार्टियों में केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल,केरल कांग्रेस (जोसेफ), फॉरवर्ड ब्लॉक, एमडीएमके, आईयूएमएल,कृष्णा पटेल और तमिल की अपना दल (कामेरावादी), इसके अलावा केरल कांग्रेस (मणि) शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)