Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow के इस इलाके में घूम रहा तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में कैद...

Lucknow के इस इलाके में घूम रहा तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें

leopard-in-lucknow

लखनऊः प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कैमरे में आई तेंदुए की फुटेज के बाद इलाके में दहशत का माहौल पसर गया है। वहीं तेंदुए के क्षेत्र में घूमने की सूचना पर वन विभाग की टीमें सतर्क हो गयी हैं और उसकी तलाश में जुट गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, चिनहट क्षेत्र स्थित टेल्को कंपनी के परिसर में तेंदुआ घूमता नजर आया है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज तीन दिन पहले का है। तेंदुआ सबसे पहले इंदिरा नगर में बने हुए परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग के कैंपस में नजर आया था। यहां तेंदुआ पिलर से उतरता हुआ दिख रहा है। इलाके में तेंदुए के होने से खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी है।

ये भी पढ़ें..मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और मामला दर्ज, हत्याकांड में टली…

इसकी खबर मिलते ही इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से बाहर झुंड में निकल रहे हैं और बच्चों को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इस बारे में वन विभाग को अवगत कराया है। इसके बाद वन विभाग की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंदिरा नगर सहित फैजाबाद रोड पर पंजों के निशान ढूंढने से लेकर तेंदुए की ट्रैकिंग करनी शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें