Pulwama Encounter, पुलवामाः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा जिले के अरिहाल इलाके में गुरुवार रात सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी मारा गया। वह हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुठभेड़ में पिंजुरा शोपियां निवासी लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकवादी किफायत अयूब अली मारा गया। वह इसी साल 04 अक्टूबर को लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था। फिलहाल सुरक्षा बलों का इलाके में ऑपरेशन जारी है।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था आतंकी
बता दें कि गुरुवार देर शाम पुलवामा जिले के अरिहाल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान इलाके में छिपे आतंकी ने सुरक्षा बलों को देखकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया।
ये भी पढ़ें..LPG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें कितने बढ़े दाम
मुठभेड़ स्थल से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने उसका शव बरामद किया। मुठभेड़ स्थल से 01 पिस्तौल, 02 मैगजीन, 05 आरडीएस, 02 ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद के साथ महत्वपूर्ण आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे तब तक मुठभेड़ स्थल पर न जाएं जब तक कि क्षेत्र पूरी तरह से साफ न हो जाए और किसी भी संभावित विस्फोटक सामग्री को हटा न दिया जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)