Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसिंधिया ने कहा- लाल टिपारा को बनाएंगे विश्व स्तरीय गौशाला, कृषि मंत्री...

सिंधिया ने कहा- लाल टिपारा को बनाएंगे विश्व स्तरीय गौशाला, कृषि मंत्री ने कही ये बात

ग्वालियरः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं है। गौ माता का धार्मिक के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है। हमारे देश में सदियों से गौ माता को पूजनीय माना गया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुरुवार को ग्वालियर की आदर्श गौशाला में 36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएनजी प्लांट के भूमिपूजन के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला लाल टिपारा को विश्वस्तरीय गौशाला बनाने के प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी वर्चुअली शामिल हुए।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा नगर निगम की लाल टिपारा आदर्श गौशाला में सीएसआर मद के तहत 100 टीपीडी क्षमता का बायो सीएनजी प्लांट लगाया जा रहा है। इसके भूमि पूजन समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाहा, मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित आदर्श संत गोशाला एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला एक आदर्श गौशाला बनने की ओर अग्रसर है। नगर निगम सहित संतों के सहयोग से यहां 10 हजार गायों की देखभाल का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। यहां बायो सीएनजी प्लांट के साथ ही ट्रेनिंग सेंटर और इन्क्यूबेशन सेंटर भी शुरू किया जाएगा। ग्वालियर की गौशाला को देश ही नहीं विश्व में आदर्श गौशाला बनाने के लिए हम सभी सार्थक प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि बायो सीएनजी प्लांट लगने से न सिर्फ पर्यावरण में सुधार होगा, लोगों को रोजगार भी मिलेगा और गोबर के पैसे से गौशाला को आर्थिक सहयोग भी मिलेगा. गौशाला के उन्नयन के लिए सांसद निधि से दो करोड़ रुपये की राशि दी गई है, इससे दो हजार गायों के लिए आधुनिक शेड का निर्माण किया जाएगा। सिंधिया परिवार भविष्य में भी गौशाला के विकास के लिए सदैव सहयोग करेगा।

यह भी पढ़ेंः-Summer Season: गर्मी का सितम शुरू, एमपी में पहली बार 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने सीएसआर मद के तहत ग्वालियर में लाल टिपारा गौशाला में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा सीएनजी प्लांट लगाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से ग्वालियर की गौशाला और अधिक शक्तिशाली हो जाएगी। गौशाला के विकास में यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 2014 से लगातार वेस्ट टू बेस्ट के लिए काम कर रही है। ग्वालियर में यह प्लांट भी उसी दिशा में एक सराहनीय पहल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें