देश Featured राजनीति

Bharat Ratna: भारत रत्न की घोषणा के बाद भावुक लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रपति और पीएम मोदी का किया शुक्रिया

Lal Krishan Advani Bharat Ratna, नई दिल्लीः पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। इस मौके पर उन्होंने दिवंगत दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा कि उन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला है।

मेरा जीवन नहीं बल्कि देश का

दिग्गज बीजेपी नेता ने एक बयान जारी कर कहा कि 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बनने के बाद से उन्होंने देश की सेवा और दिए गए काम के प्रति समर्पण को ही पुरस्कार माना है। 'इदं न मम' से प्रेरित होकर वह यह मानते रहे हैं कि यह जीवन उनका नहीं बल्कि देश का है। आडवाणी ने अपनी दिवंगत पत्नी कमला और परिवार समेत उन सभी लोगों को याद किया है जिनके साथ उन्हें काम करने का मौका मिला। साथ ही कामना की कि देश हर दिन प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचे। राहुल गांधी ने बाबा बैद्यनाथ में की पूजा-अर्चना, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को आज राष्ट्रपति सचिवालय ने भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद पत्रकार उनके आवास पर पहुंचे। यहां वह भावुक हालत में मीडिया के सामने आए। उम्र के चलते उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने पत्रकारों से बात की।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति का किया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। आज उन्हें सबसे ज्यादा अपनी मां (कमला आडवाणी) की याद आ रही है। उनके जीवन में उनका बहुत बड़ा योगदान था। जब उन्होंने सम्मान के बारे में बताया तो उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने जीवन के इस मोड़ पर उनका सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता को धन्यवाद दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)