केजीएमयू के कुलपति समेत 30 चिकित्सक कोरोना पाॅजिटिव, डा. मिलन मुखर्जी की मौत

58

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोराना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं। सभी टीमें लगातार परिश्रम कर इस महामारी को रोकने का प्रयास कर रही है। इसके बावजूद भी इसके प्रसार में कोई कमी नही आ रही है। इसी कड़ी में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के 30 से अधिक चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना संक्रमित डॉक्टरों में सर्जरी विभाग के 20 डॉक्टर शामिल हैं। इसके अलावा यूरोलॉजी विभाग में 9 डॉक्टर और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी तीन डॉक्टर संक्रमित हैं। केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु की भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इसमें ज्यादातर डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1188 पहुंच गई जबकि सात लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ेंःलाल सागर में ईरान के मालवाहक जहाज पर हमला, बढ़ सकता…

लखनऊ विश्वविद्यालय के एक और शिक्षक बीके शुक्ल और पुलिस लाइन के चीफ फार्मासिस्ट आरके चौधरी की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। वहीं प्रयागराज के मशहूर फिजिशियन चिकित्सक मिलन मुखर्जी की भी बुधवार को लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। इसी तरह विशेष सचिव (नियुक्ति) संजय सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।