प्रदेश दिल्ली

केजरीवाल की केंद्र से अपील, एमसीडी चुनाव पर न लगाई जाए रोक

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव समय पर कराए जाएं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करते हैं कि एमसीडी चुनाव को न टालें।

केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार जानबूझ कर एमसीडी चुनाव टाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जानते हैं कि अभी आम आदमी पार्टी की लहर है। इस लहर में आप जीत जाएगी। इससे भाजपा के लोग डर गए हैं। इस लिए वह जानबूझ कर चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर एमसीडी चुनाव को रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि भाजपा निगम चुनाव से डरी हुई है। अभी चुनाव हुआ तो आप की विजय पक्की है। भाजपा के लोग जानबूझ कर चुनाव टालने की साजिश कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ेंः-अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा-‘मैं कश्मीरी हिंदुओं की जुबान...

सीएम केजरीवाल ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग 09 मार्च को एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाली थी, लेकिन केन्द्र ने आयोग को पत्र लिखकर कहा कि अभी चुनाव की तारीख न घोषित की जाए । केन्द्र सरकार तीनों निगमों को पहले एक करना चाहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र निकाय है। केन्द्र को उस पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से हमारा लोकतंत्र कमजोर होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)