Katihar Boat Accident , कटिहार: बिहार के कटिहार में छठ पूजा से पहले रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मनिहारी प्रखंड के केवाला घाट के पास एक नाव पलट गई। इस हादसे में कई लोगों को लापता है। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। एसडीआरएफ की टीम नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है। वहीं गंगा घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
Katihar Boat Accident : नाव में 12 लोग सवार थे
मिली जानकारी के मुताबिक कटिहार के केवाला घाट पर रविवार की सुबह कुछ किसान नाव पर सवार होकर हाटकोला के दियारा में खेती करने जा रहे थे। इस दौरान उनकी नाव अचानक नदी में पलट गई। सूत्रों के मुताबिक नाव में 12 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh: तालाब में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चालक सहित आठ की मौत
Katihar Boat Accident : इससे पहले सितंबर में हुआ हादसा
फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है। इससे पहले सितंबर में बिहार के औरंगाबाद जिले में भी हादसा हुआ था। यहां जितिया पर्व पर दो अलग-अलग घटनाओं में 8 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। मृतकों में सात लड़कियां भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)