Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डKangana Ranaut: राजनीति में प्रवेश करने के बात कंगना ने कही ये...

Kangana Ranaut: राजनीति में प्रवेश करने के बात कंगना ने कही ये बात

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, जो फिलहाल अपनी आगामी राजनीतिक फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारी कर रही हैं, बता दें, कंगना ने हाल ही में राजनीति में प्रवेश किया है। वह भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। अभिनेत्री ने राजनीति में आने का कारण साझा किया है। दरअसल कंगना ने कहा कि, भारत के लोगों ने उन जैसे एक कलाकार को बहुत कुछ दिया है और वह उसे समाज को लौटाना जरूरी समझती हैं और राजनीति ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है।

इवेंट के दौरान मीडिया से की बातचीत 

अभिनेत्री ने सोमवार को एक इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उनके लिए राजनीति प्रचार पाने या पैसा कमाने का नहीं, बल्कि देश की सेवा करने का जरिया है। साथ ही उन्‍होंने कहा : “भगवान दयालु रहे हैं और उन्होंने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है। मेरे लिए राजनीति प्रचार पाने या पैसा कमाने का साधन नहीं है, यह लोगों की सेवा करने का एक तरीका है। सार्वजनिक शख्सियतों और अभिनेताओं के रूप में हम उस बिंदु पर पहुंच जाते हैं, जहां दर्शक भी समाज को वापस देने के मामले में हमसे कुछ उम्मीद करते हैं।“

भाजपा पार्टी को लेकर कही ये बात 

“मेरे पास जो कुछ भी है, वह सब लोगों की वजह से है और भाजपा लोगों की पार्टी है। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि कोई कसर न छोड़ूं और लोगों ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है, उसकी तुलना में उन्हें कहीं अधिक लौटाऊं। मैंने ‘भाई-भतीजावाद’ शब्द का इस्तेमाल किया था और मैं कहना चाहूंगा कि, भाजपा एक निष्पक्ष दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली वाली राजनीतिक पार्टी है।’वहीं इस दौरान कंगना ने यह भी कहा कि, वो पार्टी में बॉलीवुड स्टार के तौर पर नहीं, बल्कि एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हुई हैं।

ये भी पढ़ें: महाकालेश्वरः अग्नि हादसे के बाद भी हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन, कल से बदलेगी व्यवस्था

बता दें, कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने उनके बयान को दोहराते हुए कहा कि, अभिनेत्री समाज के लिए काम करने के लिए पार्टी में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि, उनके परिवार की किसी और राजनीतिक दल से कोई दुश्मनी नहीं है। इससे पहले,भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना को और कांगड़ा सीट से राजीव भारद्वाज को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें