मध्य प्रदेश Featured

खोखला है कमलनाथ का छिंदवाड़ा मॉडल, पहले चरण के नतीजे रचेंगे नया इतिहास- सीएम मोहन यादव

blog_image_66238e7bc07b6

भोपाल: शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शिवपुरी से पूर्व कांग्रेस विधायक हरिवल्लभ शुक्ला समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी में शामिल होने वाले सदस्यों का स्वागत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान लागू करते समय कहा गया है कि लोकतंत्र में राजनीति में सभी को अवसर मिलना चाहिए।

संविधान को बचाने की है हमारी लड़ाई

लेकिन दुर्भाग्य से संविधान के प्रावधानों के आधार पर लोग कहते हैं कि हम संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने संविधान को किनारे रखकर एक परिवार लागू करने की व्यवस्था थोप दी है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी और बीजेपी न होते तो आप कल्पना कर सकते हैं कि भारत किस दौर में पहुंच गया होता। वे कौन सी पार्टी छोड़ रहे हैं जिसमें उन्हें अपने परिवार के अलावा भतीजे, भतीजी, बेटे के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पड़ें-रायबरेलीः बिना सेना नायक के ही चुनाव का युद्ध लड़ रही हर दल की सेनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस चुनाव में जनता अपनी भाषा के अनुरूप बात करेगी। हम उनकी भाषा नहीं समझते। बीजेपी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को लेकर उन्होंने कहा कि हमने खुले दिल से आपको अपने परिवार में शामिल किया है। जिस प्रकार दूध में चीनी पाई जाती है, उसी प्रकार हमने आपका स्वागत किया है। हम एक होकर काम करेंगे। अगर आपके मन में किसी तरह की बात आती है तो आप सुझाव भी दे सकते हैं। समय-समय पर अपने जिले, विधानसभा, लोकसभा में अपनी भूमिका निभाएं।

पहले चरण का परिणाम इतिहास बनायेगा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीटों पर हुए मतदान पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पहले चरण के नतीजों में एक नया इतिहास बन रहा है। नतीजे 4 तारीख को आएंगे, लेकिन सही मायने में बूथ के कार्यकर्ता वहीं काम करते हैं। वोट डालते समय मतदाताओं के हाव-भाव बताते हैं कि वे कहां खड़े हैं। हर तरफ से अनुकूल रुझान आ रहे हैं। प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। हम छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार बड़े महाराज घर से नहीं निकले, अपने मतदाताओं के बीच हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग दुनिया को छिंदवाड़ा मॉडल के बारे में बताते थे। सबने देखा कि उसका मॉडल कितना खोखला था। मुझे उम्मीद है कि यह जीत का सिलसिला आपके साथ जारी रहेगा।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)