बंगाल

रिषड़ा में कल्याण बनर्जी ने किया पैदल प्रचार, टीएमसी के पक्ष की वोट देने की अपील

bengal-lok sabha-election

Bengal Lok Sabha Election: लक्ष्य हासिल करने के इरादे मजबूत हों तो उम्र मायने नहीं रखती। यह बात शनिवार को श्रीरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर साबित कर दी।

शनिवार सुबह चिलचिलाती धूप के बावजूद श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र से 67 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कल्याण बनर्जी अपने समर्थकों के साथ रिश्र नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में पैदल चुनाव प्रचार करते दिखे।

टीएमसी के पक्ष में वोट करने की अपील की

इस दौरान कल्याण बनर्जी की एक झलक देखने, उनसे हाथ मिलाने और उनका अभिनंदन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कल्याण बनर्जी,  रिषड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष विजय सागर मिश्रा, उपाध्यक्ष जाहिद हसन खान और अन्य पार्षदों के साथ शनिवार सुबह  रिषड़ा के वार्ड संख्या 16, 17, 20, 21, 22 और 23 में लोगों के बीच गए और उनसे  टीएमसी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण की इन सीटों पर बीजेपी ने जमाया था कब्जा, देखें इस बार का गणित

पहली बार क्षेत्र में भाजपा का मिल रहा लोगों  का सर्मथन

भाजपा प्रत्याशी कबीर शंकर बोस ने शनिवार सुबह  रिषड़ा के बागखाल इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया। इलाके के लोग कबीर को देखने और उनका स्वागत करने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद कबीर ने बागखाल से रोड शो शुरू किया जो जीटी रोड होते हुए अमूल्य कानन तक गया। इस दौरान कबीर शंकर बोस को व्यापक जनसमर्थन मिला। स्थानीय सूत्रों की मानें तो पहली बार किसी भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में  रिषड़ा और श्रीरामपुर में इतना व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी उम्मीदवार श्रीरामपुर से तीन बार सांसद रह चुके कल्याण बनर्जी के विजय रथ को रोक पाएंगे?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)