चेन्नई: कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद वह निशाने पर आ गए हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कथित तौर पर उन्होंने अपने सहायक (असिस्टेंट) को जूते उठाने के लिए कहा था।
यह घटना मंगलवार को जिले के उलुंदुरपेट के पास कूवगाम गांव के कूथांदावर मंदिर में हुई। खबरों की मानें तो, ट्रांसजेंडर समुदाय के सबसे बड़े त्योहार 18 दिवसीय चिथिरई की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर मंदिर गए थे।वीडियो में देखा जा सकता है कि कलेक्टर अपने जूते उतार रहे हैं और अपने सहायक को जूते ले जाने का इशारा कर रहे हैं। सहायक जूते लेकर घूमता नजर आया।
ये भी पढ़ें..CM नीतीश ने की नन्ही कात्यायनी से मुलाकात, गोद में लेकर…
हालांकि, कलेक्टर ने वीडियो को एडिटेड बताते हुए घटना से इनकार किया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने अपने सहायक को जूते ले जाने के लिए नहीं कहा था। तैयारियों की समीक्षा करने के लिए टीम में विभिन्न विभागों के कई अधिकारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि वीडियो को संपादित किया गया ताकि ऐसा लगे कि उन्होंने अपने सहायक को अपने जूते ले जाने के लिए कहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)