Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरKupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, देर रात शुरू हुआ...

Kupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, देर रात शुरू हुआ था ऑपरेशन

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार सुबह सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया। माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों के घेरे में अभी और आतंकवादी फंसे हुए हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है। इससे पहले सेना ने मंगलवार को बांदीपोरा जिले में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया था, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

Kupwara Encounter: मंगलवार देर रात शुरू हुआ था ऑपरेशन

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोलाब में एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद मंगलवार शाम को सेना की 28आरआर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस कुपवाड़ा के साथ मिलकर लोलाब के जंगलों की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ेंः- Bandipora Encounter: बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरे की तलाश जारी

सुरक्षा बलों के घेरे में फंसे अभी और आतंकी

उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अंधेरा होने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। बुधवार सुबह एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों के घेरे में अभी और आतंकवादी फंसे हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें