Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

जम्मू-कश्मीरः पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद

Army personnel take position at the Line of control

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को पुंछ सेक्टर में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सेना के जवान वहां पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। जिसमे जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और सेना के 4 जवान शहीद हो गए। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर लिया है और आतंकियों के साथ एनकाउंटर जारी है। जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें..ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाय बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले चेन्नई के तीसरे बल्लेबाज बने

बांदीपोरा में सुबह मारा गया था आतंकी

बताया जा रहा है कि पुंछ जिले के चमरेर जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यहां मुठभेड़ चल रही है। वहीं सोमवार सुबह बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया था। मारा गया आतंकी हाल ही में बांदीपोरा जिले में नागरिकों की हत्या में शामिल था। इसके अलावा सोमवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ गई, जिसमें सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया।

https://twitter.com/IANSKhabar/status/1447479615505645572?s=20

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से एक ट्वीट किया, "मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में की गई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) से जुड़ा था। वह शाहगुंड बांदीपोरा में हाल ही में नागरिकों की हत्या में शामिल था।" इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खगुंड वेरीनाग इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

इससे पहले रविवार को, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसने लश्कर (टीआरएफ) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और नायदखाई निवासी मोहम्मद शफी लोन ऊर्फ सोनू की हत्या के पीछे की साजिश में शामिल चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादी साथियों की पहचान तारिक अहमद डार उर्फ तारिक खौचा, मोहम्मद शफी डार, मुदासिर हसन लोन और बिलाल डार उर्फसाहब खौचा के रूप में हुई है। हालांकि, पुलिस ने रविवार को यह भी कहा कि हत्या में शामिल एक आतंकवादी सहयोगी की पहचान इम्तियाज अहमद डार ऊर्फ कोटरू के रूप में हुई है, जो फरार है।

हाल में सात नागरिकों की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों की हालिया हत्याओं और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ रविवार को मुस्लिम समुदाय के एक समूह ने श्रीनगर के लाल चौक इलाके में शांतिपूर्ण प्रदर्शन मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में पोस्टर लेकर विरोध किया, जिसमें लिखा था- “आखिर कब तक”। पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में आतंकियों ने कम से कम 7 नागरिकों की हत्या कर दी, जिनमें चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे। गुरुवार को श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल के अंदर प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)