Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Jio का नेटवर्क अचानक हुआ ठप, यूजर्स परेशान

Jio का नेटवर्क अचानक हुआ ठप, यूजर्स परेशान

रायगढ़ः छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह से ही अचानक Jio का नेटवर्क जाने से लोगों के बीच हलचल मच गई है। लोग अपनी-अपनी समस्याएं ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं। सुबह से ही जिओ सिम का नेटवर्क अचानक गायब हो गया है, वहीं फोन कॉल भी नहीं लग रहे हैं। जिस कारण यूजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से जिओ मोबाइल की सेवाए बाधित हुई है। किसी भी जीयो मोबाइल से कॉलिंग नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें..केरल के मशहूर व्यंग्य चित्रकार येसुदासन का निधन, CM ने दी श्रद्धांजलि

वहीं मध्य प्रदेश के कई इलाकों में Jio टेलीकॉम सर्विसेज का नेटवर्क बुधवार सुबह से डाउन है। इंटरनेट के साथ फोन कॉलिंग भी पूरी तरह ठप है। हालांकि कंपनी की ओर से इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। कंपनी ने कहा है कि टेक्निकल टीम इसे दुरुस्त करने में जुटी है। उम्मीद है कि जल्दी ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी।

सोमवार को फेसबुक भी अचानक हो गया था बंद

इससे पहले सोमवार को रात 9 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम अचानक चलना बंद हो गए थे। जिसके बाद अब आज सुबह से जियो सिम के नेटवर्क गायब होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। वही जिओ कंपनी को लेकर यूजर्स ने अपनी समस्याएं टैग करना शुरू कर दिया है, जिसके रिप्लाई में जिओ केयर ने कहा है कि हमें असुविधा के लिए खेद है। जल्द ही इस समस्या को हल कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें