Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAligarh Student Rape: कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ हैवानियत, घटना के...

Aligarh Student Rape: कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ हैवानियत, घटना के बाद बवाल

Aligarh Student Rape , अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. शहर के सुरेंद्र नगर मोहल्ले में कोचिंग संचालक ने छात्रा के साथ दरिंदगी की। आरोप है कि शिक्षक 8 महीने से यह शर्मनाक हरकत कर रहा था। वहीं, छात्रा से दुष्कर्म की बात सामने आने पर कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्राओं और उनके परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद आरोपी की पत्नी खुद पुलिस के साथ पहुंची। इस दौरान आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Aligarh Student Rape: 8 महीने से छात्रा के साथ कर रहा था दरिंदगी

जानकारी के मुताबिक, मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित सुरेंद्र नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर का है। इस कोचिंग सेंटर में शिक्षक ने 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक उसके साथ आठ महीने से दुष्कर्म कर रहा था। 21 नवंबर को भी कोचिंग संचालक धनंजय कुमार ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजन और स्थानीय लोग कोचिंग पहुंचे और बाहर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने कोचिंग सेंटर में घुसने की कोशिश की। इस पर संचालक ने खुद को क्लासरूम में बंद कर लिया।

ये भी पढ़ेंः- Sukma Encounter: सुकमा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कमरे का दरवाजा काटकर कोचिंग संचालक को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया।

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

गौरतलब है कि कोचिंग सेंटर में कक्षा 10 और 12 की छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। यहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कक्षाएं चलती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी धनंजय 12 साल पहले भी छेड़छाड़ के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें