Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMadhya Pradesh News : राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन,...

Madhya Pradesh News : राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन, विजेताओं को दी गई पुरस्कार राशि

Madhya Pradesh News : समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री एजुकेशन) द्वारा स्टार्स परियोजना अंतर्गत राज्‍य स्‍तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन आज (शुक्रवार को) राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रात: 10:30 बजे लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता, राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र संचालक हरजिंदर सिंह करेंगे।

इन क्षेत्रों में दी जाएगी शिक्षा   

उल्‍लेखनीय है कि, स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 2383 विद्यालयों में प्रति विद्यालय 2 ट्रेड की नवीन व्यावसायिक शिक्षा दी जा रहीं है। इसमें 14 ट्रेड जैसे आईटी-आईटी.ई.एस., प्राइवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, अपैरल, बैंकिंग एण्ड फाइनेंस सर्विसेज, रिटेल, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, प्लंबिंग, ऑटोमेटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटिलिटी, फिजिकल एजुकेशन एवं मीडिया एण्ड एन्टरटेनमेंट आदि में 30 जॉबरोल का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

कौशल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

बता दें, इसी कड़ी में स्टार्स परियोजना के तहत नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचालित इन 2383 विद्यालयों में विद्यार्थियों की प्रतिभा को दर्शाने, उद्यमशीलता की भावना को बढ़ाने एवं उनके कौशल विकास के प्रोत्साहन के लिये विद्यालय स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय स्तरीय कौशल प्रदर्शनियों में 1790 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 25 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्रत्येक विद्यालय के प्रथम पुरूस्‍कार प्राप्‍त विद्यार्थी द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभागिता की गई। उत्कृष्ट विद्यालय में आज राज्‍य स्‍तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी मे प्रदेश के 52 जिलों से 2-2 विजेता विद्यार्थियों कुल 104 विद्यार्थियों के द्वारा सहभागिता की जा रही है।

Madhya Pradesh News : विजेताओं को दी गई पुरस्कार राशि 

राज्य प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय को 15 हजार रुपये, तृतीय को 10 हजार रुपये, चतुर्थ को सात हजार रुपये एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार पांच हजार रुपये के साथ ही पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार 2100 रुपये प्रदान की जायेगी।

ये भी पढ़ें: WhatsApp लेकर आया गजब का नया फीचर ! अब चैटिंग होगी और भी आसान

प्रतिभागियों को दिल्ली NCR के औद्योगिक संस्थानों का कराया भ्रमण 

बता दें, राज्य कौशल प्रदर्शनी में आये सभी प्रतिभागी एवं संचालित सभी ट्रेडों के मेरिट सूची में आये टॉप तीन विद्यार्थियों, शिक्षक, राज्य, संभाग एवं जिले के अधिकारी प्रतिभागियों को राज्य के बाहर पांच दिवसीय स्किल एक्पोजर विजिट पर ले जाया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि, पिछले साल राज्य कौशल प्रदर्शनी में आये सभी प्रतिभागियों को दिल्ली एन.सी.आर. के 10 महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण कराया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें