प्रदेश

झारखंड पंचायत चुनावः तीन जिलों के छह केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान

रांची: झारखंड के पंचायत चुनाव का चौथा चरण 27 मई को संपन्न हो गया। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन जिलों के छह मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान (re polling) कराने का निर्णय लिया है। इनमें पलामू तथा जामताड़ा के एक-एक तथा पश्चिमी सिंहभूम के चार मतदान केंद्र शामिल हैं।

इनमें से एक मतदान केंद्र पर दो तथा अन्य सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक पद के लिए पुनर्मतदान (re polling) होगा। आयोग ने पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर पुनर्मतदान (re polling) कराने का निर्णय लिया है। इन मतदान केंद्रों पर रविवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक पुनर्मतदान (re polling) होगा।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी के बाद उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने भी की शिवपाल...

यहां होगा पुनर्मतदान

जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान (re polling) होगा, उनमें जामताड़ा के सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनबाद (पूर्वी भाग), पलामू के चैनपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, कुरका तथा पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोड़बंधा, मध्य विद्यालय अधिकारी (पूर्वी भाग), प्राथमिक विद्यालय, बरुईकुटी (पूर्वी भाग) तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पूर्तिसाई (हेपेरबुरु) स्थित मतदान केंद्र शामिल हैं।

इनमें जामताड़ा स्थित मतदान केंद्र में पंचायत समिति सदस्य तथा मझगांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पूर्तिसाई में जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया के लिए पुनर्मतदान होगा। अन्य सभी मतदान केंद्रों पर वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान (re polling) होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)