spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand Assembly: जल्द नई रोजगार नीति लाएगी सरकार, सदन के बाहर बोले...

Jharkhand Assembly: जल्द नई रोजगार नीति लाएगी सरकार, सदन के बाहर बोले श्रम मंत्री सत्यानंद

Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि सरकार जल्द ही नयी रोजगार नीति लायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले चार साल से लगातार नियुक्तियां कर रही है। रिक्त पदों के लिए विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। सरकार भी जनहित में काम कर रही है।

सदन में भाजपा विधायकों द्वारा नियोजन नीति को लेकर उठाये गये मुद्दे पर भोक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा दी गयी नौकरियों को विपक्ष अपना बता रहा है। यदि ऐसा होता तो वह अपने समय में ही नियुक्ति पत्र बांट देते। वे जानबूझ कर हंगामा कर रहे हैं। सत्ता से बाहर होने से विपक्ष बौखलाया हुआ है। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही नयी नियोजन नीति लायेगी। युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

यह भी पढ़ें-Jharkhand: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

नियोजन नीति पर चलती रही सरकार : भानु प्रताप

सदन के बाहर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि बीजेपी ने सदन में युवाओं का मुद्दा उठाया, उनके लिए नियोजन नीति पर सवाल पूछे लेकिन सरकार भागती नजर आ रही है। इस सरकार में पिछले चार साल में 800 से भी कम नियुक्तियां हुईं। सरकार के मुताबिक हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देना था। इसके मुताबिक अब तक 20 लाख लोगों को नौकरी दी जानी थी। सदन में लिखित जानकारी आयी है कि पारा शिक्षकों को स्थायी नहीं किया जायेगा। सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले तीन महीनों में शिक्षकों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन अब सरकार ने जो जानकारी दी है, उससे लगता है कि सरकार ने लाखों पारा शिक्षकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें