Jharkhand Floor Test, रांचीः झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पक्ष में 47 वोट पड़े, जबकि विश्वास मत के विरोध में 29 वोट पड़े। यानी झारखंड में चंपई सरकार बनी रहेगी। इसी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र महतो ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
चंपई सोरेन ने पास किया फ्लोर टेस्ट
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने 47 विधायकों के समर्थन के बाद फ्लोर टेस्ट जीत लिया है। जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े। हालांकि जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरजू राय ने मतदान से दूरी बनाए रखी। जबकि सत्ता पक्ष के एक विधायक रामदास सोरेन बीमार होने की वजह से सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए।
गौरतलब है कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी ने गठबंधन ने पिछले हफ्ते एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि
उनके पास 43 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। साथ ही झारखंड विधानसभा में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के के अलावा सीपीआईएमएल (एल) (भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी-लिबरेशन) के एक विधायक का बाहरी समर्थन प्राप्त है।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Floor Test: विधानसभा पहुंचे हेमंत सोरेन, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा
भाजपा को बड़ा झटका
झारखंड में चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट पास करने के साथ ही भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा था कि गठबंधन सरकार सोमवार को विश्वास मत नहीं जीत पाएगी। उन्होंने ने कहा था कि हैदराबाद में विधायकों को कड़ी निगरानी में रखा गया, जिससे पता चलता है कि उन्हें जीत का भरोसा नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)